26 Apr 2025, Sat 12:47:36 AM
Breaking

सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिखाई हरी झंडी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 15 सितम्बर 2021

आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने निवास स्थान पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ यात्रा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2021 तक संचालित की जायेगी। स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा का शुभारंभ आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिंहदेव के करकमलों से हुआ, इस रथ को पूरे प्रदेश के सभी 28 जिलों के सभी विकासखण्डों में जाएंगे। रथ यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता के संदेश को प्रसारित कर ग्रामीणों को जागरूक करना है। सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा ओ.डी.एफ. प्लस की अवधारणा पर आधारित है। इसी अवधारणा पर सभी जिले से एक-एक स्वच्छता रथ भी निकाले जा रहे हैं, जो कि गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाऐंगें। स्वच्छता ही सेवा अभियान का आरंभ भी 15 सितम्बर 2021 से हो रहा है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, सोकपिट का निर्माण कम्पोस्ट पिट का निर्माण, प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रिकरण, घर-घर कचरा एकत्रिकरण आदि हेतु श्रमदान राज्य के 20000 गांव में आयोजित होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया जायेगा।

 

Share
पढ़ें   विश्व आदिवासी दिवस: वन विभाग द्वारा 500 करोड़ रूपए का होगा वितरण; तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा 424 करोड़ से अधिक का प्रोत्साहन पारिश्रमिक, वन प्रबंधन समितियों को वितरित होंगे 44 करोड़ की लाभांश राशि 

 

 

 

 

 

You Missed