गिरीश शर्मा
गंडई खैरागढ़ 16 सितंबर 2021
गंडई – खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकना में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत खंड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकना में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत गोकना में प्राथमिक शाला परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान किया गया । स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत जिन व्यक्तियों एवं महिला समूह के द्वारा अच्छा कार्य किया गया उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया । साथ ही कुपोषण से मुक्ति हेतु सुपोषण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया एवं कुपोषित बच्चों को पोषण आहार भी वितरित किया गया, साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्रासन्न का कार्यक्रम भी किया गया। इसी के साथ उपस्थित ग्राम पंचायतों के वृद्धो को भी श्रीफल के साथ सम्मानित भी किया गया । उक्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं कुपोषण के संबंध मे संबोधित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से निर्मला विजय वर्मा जिला पंचायत सदस्य, विनोद ताम्रकार
विधायक प्रतिनिधि, रमेश साहू ,जनपद सदस्य संजू चंदेल, मनु चंदेल, विजय वर्मा उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम,में अधिकारी अरूण कुमार वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (गंडई/छुईखदान) एवं प्रकाश चंद्र तारम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें जिसमें ग्रामवासी के अलावा स्वच्छ समूह एवं जनपद स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।