पदोन्नति : इंस्पेक्टर से DSP के पद पर मिली पदोन्नतिउनके लिए रखा गया स्वागत समारोह का कार्यक्रम..DGP बोले : “पदोन्नति से मनोबल के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है”

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 17 सितंबर 2021

 

 

 

पदोन्नति से अधिकारियों के मनोबल में वृद्धि के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। पुलिस की नौकरी में आपके कार्य की कुशलता और अनुभव हमेशा काम आता है। उक्त बातें डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आप अपनी मेहनत और कर्तव्यपरायणता के कारण आज राजपत्रित अधिकारी बने हैं। आपसे उम्मीद है कि आप पुलिस विभाग की छवि को और भी बेहतर बनाएंगे।

डीजीपी ने कहा कि आप सभी को यहां बुलाने का मकसद है कि आपमें पदोन्नति के साथ ही नई ऊर्जा का संचार भी हो। आपकी सफलता के पीछे आपके परिवार का भी योगदान है। आप सभी बहुत ही मेहनती अधिकारी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी आगे भी अच्छा काम करेंगे । आप अपने उसूलों पर अडिग रहिये, आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम में स्पेशल डीजी आरके विज, अशोक जुनेजा, एडीजी एडी गौतम, प्रदीप गुप्ता, आईजी डॉ आनंद छावड़ा एससी द्विवेदी, संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   पंडित माधवराव सप्रे स्मृति महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री:महोत्सव में पत्रकारों और साहित्यकारों को किया सम्मानित; नवनिर्मित प्रेस क्लब का किया लोकार्पण