प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 सितंबर 2021
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का आज तड़के सुबह निधन हो गया । युद्धवीर सिंह जूदेव ने बेंगलुरु के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है । आपको बताते चले कि कल ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 37 साल की उम्र में ही युद्धवीर के चले जाने से प्रदेश के दुःख का माहौल है ।
आज सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने निधन की पुष्टि की। दिवंगत युध्दवीर सिंह जूदेव पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे। निधन की खबर से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। आज युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर जशपुर लाया जाएगा।
जिला पंचायत से तय किया विधानसभा तक का सफर
युद्धवीर सिंह अपने स्व. पिता जूदेव सिंह के नक्शे कदम पर चलते रहे। उनकी इसी काबिलियत ने उन्हें कम समय में ही राजनीतिक जीवन में पहचान दे दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद से उनका सफर शुरू हुआ, फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वे चंद्रपुर से 2 बार विधायक चुने गए। पहली बार 2008 में और फिर 2013 में दोबारा विधायक निर्वाचित हुए। वह संसदीय सचिव और दूसरे काल में बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी बनाए गए।