CG दिव्यांग छात्राओं से मारपीट और दुष्कर्म मामला : कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन बोले : “हमारी सरकार में तत्काल कार्रवाई हुई…. जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी सवाल किए जाएंगे..”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ के जशपुर के छात्रावास में हुए छात्राओं से मारपीट और दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल से न्यायिक जांच कराने कराने की मांग की है । तो वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर जाकर छात्रावासों का निरीक्षण जरूर करना चाहिए ।  शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि इससे संबंधित अधिकारियों से भी जरूरत पड़ने पर सवाल – जवाब किया जाएगा । साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार में तत्काल कार्रवाई होती हैं….यही मुख्य फर्क भूपेश बघेल सरकार और रमन सरकार में है ।

 

 

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के 15 विधानसभा में अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए