CG VIDEO ब्रेकिंग : नशे की हालत में स्कूल के फर्श में लेटे शिक्षक को किया गया निलंबित, कल सोशल मीडिया में वायरल हुआ था शराबी शिक्षक का वीडियो

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 25 सितंबर 2021

कोरबा जिले के पोडीउपरोड़ा विकासखण्ड के कारीमाटी में पदस्थ एलबी शिक्षक रामनारायण प्रधान को निलंबित कर दिया गया है । दरअसल कल एक वीडियो जारी हुआ जिसमें शिक्षक नशे के हालत में विद्यालय के फर्श में पड़ा हुआ था । शराबी शिक्षक का वीडियों सामने आने के बाद कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान शिक्षक रामनारायण प्रधान मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड कटघोरा में पदस्थ रहेंगे।

 

 

 

निलंबन आदेश

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. मगर कुछ शिक्षकों की हरकत इस मंदिर की मर्यादा को तार-तार कर देती हैं ।कोरबा में कुछ इसी तरह की घटना सोशल मीडिया में वायरल हुई थी ।  बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा शख्स जिले के ग्राम पंचायत कारीमाटी प्राथमिक शाला का प्रधान शिक्षक है. स्कूल में पढ़ाने के बजाय यह शिक्षक दारू पार्टी कर रहा था. टेबल पर शराब और मुर्गा सजा पार्टी कर रहा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिक्षक इस कदर नशे में धुत है कि वह जमीन पर ही लेट गया है ।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान प्रधान पाठक शराब के नशे में सोता पाया गया. शासकीय स्कूल के शिक्षक की यह हालत देख, जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी हैरान रह गए ।

Share
पढ़ें   CG में सौम्या, रानू और विश्नोई के ठिकानों पर ACB की रेड : आय से अधिक संपत्ति मामले में पड़ी रेड, भिलाई और कोरबा में कारोबारियों के यहां पहुंची ACB की टीम