Video : HM टीएस और CM भूपेश ने किया मंच साझा…अपनी स्पीच में फ़िल्मी अंदाज़ में CM भूपेश ने क्यों कहा-‘कका, अभी ज़िंदा है’…पढ़िये

Exclusive Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा, रायपुर ऑडिटोरियम, 25 सितम्बर 2021

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में फार्मासिस्ट डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्मी अंदाज में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा-‘कका अभी जिंदा है…’

मुख्यमंत्री के इस स्पीच के बाद ऑडिटोरियम में तालियां बजती नजर आई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोग लगातार ‘भूपेश कका, भूपेश कका’ के नारे लगाते नजर आए।

 

 

 

इस दौरान फार्मासिस्ट डे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छात्र-छात्राओं की मांग के बारे में कहा कि मांगों पर परीक्षण करके उन पर उचित निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए कोरोनाकाल के संकट काल में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया और कहा कि फार्मासिस्ट जिस रिस्क के बाद भी लोगों की सेवाएं करते कोरोनाकाल के दौरान नजर आए, सराहनीय है। इस दौरान प्रदेश भर से आए फार्मासिस्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मौजूद रहे। इस दौरान डॉक्टर राकेश गुप्ता ने भी फार्मासिस्टों को संबोधित किया।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबोधन के दौरान छात्र-छात्राएं लगातार तालियां बजाते नज़र आए। साथ ही कई मांगों के विषय में भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते नजर आए। इस दौरान मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-‘कका अभी जिंदा है’

Share
पढ़ें   केंद्र की कैडर समीक्षा रिपोर्ट से CRPF, BSF का नाम गायब, गृह मंत्रालय में किसकी मेज पर है फाइल!