प्रमोद मिश्रा/भूपेश टांडिया
रायपुर, 26 सितंबर 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वीडियो ‘कका जिंदा है’ कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जब एक मंच पर थे तो , भूपेश बघेल ने इस शब्द का प्रयोग किया था । जिसको लेकर राजनीतिक विद्वान अपना अलग-अलग मत निकाल रहे हैं । लेकिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस लाइन पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि – ‘सोशल मीडिया में युवा नाम दे देते हैं, देखिए राजनीति में तो भैया शब्द का उपयोग होता है ।’
आपको बताते चलें कि महासमुंद दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा की । इस दौरान अमित शाह द्वारा लिए जाने वाले बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने डीजीपी और सीएस को भेजा है । साथ ही जशपुर में हुए दिव्यांग छात्रावास की घटना को मुख्यमंत्री ने दुखद बताया और कहा कि आगे ऐसी घटना ने हम सब को ध्यान देना चाहिए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडो जनजाति पर डॉ रमन सिंह द्वारा दिया गये बयान पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह को उनके ही पार्टी के नेता, कोई बड़ा नेता नहीं समझते इसलिए मुझे लगता नहीं कि उनकी बातों का जवाब नहीं देना चाहिए ।