CG BREAKING : इस वर्ष अलग अंदाज में होगी राज्योत्सव और आदिवासी महोत्सव…जशपुर में नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म मामले पर CM ने दिया बयान.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर
Photo महासमुंद के लिए रवाना होने के पहले की तस्वीर

भूपेश टांडिया

रायपुर 26 सितंबर 2021

 

 

 

 

महासमुंद जिले के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल का बयान कहा महासमुंद के मचेवा में आयोजित चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन का न्योता मिला है जिस में शामिल होने जा रहे हैं।

इस वर्ष होगी राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य

आदिवासी नृत्य महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित करने पिछले वर्ष घोषणा हुई थी, आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ राज्योत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ ही बाहर के कलाकार भी शामिल होंगे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार हटकर कार्यक्रम किए जाएंगे। आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से अन्य राज्यों से आए कलाकारों की अर्थव्यवस्था जाने की भी कोशिश होगी। जिसमें परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, इस बार के आयोजन में नवीनता देखने को मिलेगी।

27 सितंबर भारत बंद का समर्थन करेगी प्रदेश सरकार

केंद्र सरकार के तीनों कानूनों के खिलाफ सबसे पहले राहुल गांधी ने रैली निकाली थी। जिसके बाद पंजाब हरियाणा के किसान और अलग-अलग राज्यों के किसानों ने आंदोलन किया।छत्तीसगढ़ के किसान भी शामिल हुए। इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी हमने बिल पारित किया था। लेकिन राजभवन से कुछ नहीं हुआ है।

जशपुर में हुए दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म मामले CM का बयान

मामले में कार्रवाई हुई है, पर और इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसकी कोशिश हमारी रहेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा नक्सल राज्यों की बैठक में नहीं हो पाएंगे CM शामिल

CM ने कुर्मी क्षत्रिय समाज के आयोजन के लिए पहले ही समय दे दिया गया था, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के संदर्भ में लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात होती रहती है। बीजेपी शासन काल में जहां नक्सली थे आज वहां विकास की बयार बह रही है अलग-अलग विकास कार्य हो रहे हैंआधार कार्ड राशन कार्ड हेल्थ कार्ड से लेकर तमाम सुविधाएं रोजगार जैसी सुविधाएं देने का कार्य हम कर रहे हैं आज नक्सली सिमट गए हैं।

पढ़ें   महिला एवं बाल विकास मंत्री रजवाड़े ने बालिका गृह, नारी निकेतन और सखी सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा CM का ‘कका जिंदा है’ वीडियो

इस सवाल पर CM ने कहा कि राजनीति में युवा नाम देते हैं, कभी ‘भैया’ कहकर बुलाते हैं, तो कभी कुछ और आज 60 साल की उम्र में ‘कका’ बन गया यह युवाओं का प्यार है।

Share