CG IAS अफसरों का तबादला : बदले गए तीन जिलों के कलेक्टर, 5 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जशपुर में दुष्कर्म की घटना से नाराज थे CM,देखें लिस्ट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 सितंबर 2021

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है । 3 जिलों के कलेक्टर के साथ 5 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है ।

 

 

 

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले जशपुर में छात्रावास में दुष्कर्म की घटना सामने आई थी । इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की थी । इसके बाद जशपुर के कलेक्टर को हटा दिया गया है । वहीं बलरामपुर के कलेक्टर के परफॉर्मेंस से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुश नहीं थे उसके बाद उनकी भी छुट्टी कर दी गई है ।

जिसमें मुख्य रुप से महादेव कावरे 2008 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं, जिनका जशपुर जिले में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
रितेश कुमार अग्रवाल कलेक्टर जिला बीजापुर को अस्थाई रूप से जसपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
वही इंद्रजीत सिंह चंद्रपाल कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
राजेंद्र कुमार कटारा अपर कलेक्टर जिला रायगढ़ को अस्थाई रूप से आदेश मिली है जिन्हें बीजापुर जिले में पदस्थ किया गया है।

कुंदन कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।

Share
पढ़ें   CG दिव्यांग छात्राओं से मारपीट और दुष्कर्म मामला : कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन बोले : "हमारी सरकार में तत्काल कार्रवाई हुई.... जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी सवाल किए जाएंगे.."