प्रमोद मिश्रा
रायपुर,30 सितंबर 2021
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक पास्टर को युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । दंतेवाड़ा़ जिले के गीदम थाना इलाके में शादी का प्रलोभन देकर लगातार अनाचार करना, फिर गर्भपात के लिए दबाव बनाकर दवा खिलाना एक पास्टर को बुधवार को जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक अटल आवास पारा में रहने वाले पास्टर बाबूलाल ने थाना इलाके की एक महिला को शादी का प्रलोभन देकर लगातार अनाचार करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात के लिए दबाव बनाया और दवा खिलाई। दवा के प्रभाव से महिला को अत्यधिक रक्त स्त्राव होने लगा तो परिजनों से गीदम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने आरोपी पास्टर बाबूलाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। उधर दवा खिलाने के बाद बाबूलाल फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने एसडीओपी आशारानी के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। टीम कुछ ही घंटों में आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद आरोपी पास्टर को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ भादंवि की 370 और अन्य धाराएं पंजीबद्ध की गई। आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी जयसिंह खुटे, एसआई सुनीता यदु, कुमार चंदन सिंह, दीवाकर मिश्रा, चक्रधर बरिहा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।