स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और 15वें वित्त आयोग के विषय पर हुई चर्चा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 अक्टूबर 2021

आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सिविल लाइन्स स्थित निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति एवं कार्ययोजना के विषय में जानकारी प्राप्त की, जिसमें टीबी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान की जिलेवार समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए ग्राम-ग्राम तक स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी पहुँचाने के लिए कार्य करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद टीबी मितानों के साथ संवाद करते हुए उनसे कार्यों में आ रही चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की एवं उनके सुझावों को जाना, स्वास्थ्य मंत्री श्री

 

 

 

बैठक लेते स्वास्थ्य मंत्री

टी एस सिंहदेव ने टीबी मितानों के साथ चर्चा करते हुए उनसे कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर आप सभी का योगदान अतुलनीय है, हम सभी को साझा प्रयास करते हुए टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

इस बैठक के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत अनुदान की बैठक में सहभागिता की, इस बैठक में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डायग्नोस्टिक अधोसंरचना के विकास के विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एसएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी), ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत अन्य विषयों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की, इस बैठक में 15वें वित्त आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु राशि ₹1799 करोड़ का आवंटन पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

Share
पढ़ें   कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में धरसींवा में मतदाता जागरूकता की विशाल बाइक रैली