छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा : डोंगरगढ़ से वापस लौट रहा कार हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर समेत तीन की मौत, देखें वीडियो

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 10 अक्टूबर 2021

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है । हादसा इतना दर्दनाक था कि अपने चपेट में मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों को भी अपना शिकार बना डाला । दरअसल डोंगरगढ़ से लौट रही कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। उरला दामाद पारा के पास कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। 2 घायलों को रायपुर किया रेफर किया गया है। कार में 8 लोग सवार थे। सभी डोंगरगढ़ माता के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रहे थे।मुख्यमंत्री ने दुर्ग में कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।डोंगरगढ़ से रायपुर जाने वाली एक सफारी LX CG 13 UD 9900 जिनमें 8 लोग सफर कर रहे थे। सफर के दौरान अंडर ब्रिज उरला में गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से गाड़ी कंट्रोल से बाहर होकर ब्रिज के नीचे गिर गई। सफारी में कुल 8 लोग थे। गाड़ी ब्रिज में गिरने की वजह से 3 लोग की तत्काल मौत हो गई। बाकी 5 लोगो की स्थिति गंभीर देखी गई है। उनको दुर्ग के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। 2 घायलों को रायपुर किया रेफर किया गया है।

 

 

 

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा : पिकअप और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, एक ही परिवार के थे सभी मृतक, घायलों का उपचार जारी, देखें हादसे का दर्दनाक वीडियो