प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर 2021
बलौदा बाजार जिले के सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है । कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में असहयोग आंदोलन किया जाएगा । आपको बताते चलें कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर लगातार प्रशासन से गुहार लगाता रहा है लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है जिनके चलते अब कर्मचारी संघ ने असहयोग आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है ।
सदस्यों ने बताया कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश महोदय, उप पंजीयक महोदय,जिला विपणन अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बलौदाबाजार-भाटापारा दिनांक 17/10/2021तक मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें जिला बलौदाबाजार-भाटापारा सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम कैवर्त,संरक्षक द्वारिका साहू, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, सचिव सुकदेव सेन, सहसचिव रोहित यादव, उपकोषाध्यक्ष सुशील मिश्रा,अंकेक्षक रामसागर कैवर्त,सुकलाल ध्रुव, बिसाहू राम वर्मा,गिरजाशंकर साहू,प्यारेलाल यादव एवं अन्य सहकारी कर्मचारी साथीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
सहकारी समिति संघ के सदस्यों ने कहा कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ के मांगों को यदि समय रहते पूर्ति नहीं किए जाने पर असहयोग आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसके लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के सभी कर्मचारी साथीगण द्वारा सहमति/शपथपत्र दिया गया है जिसके आधार पर असहयोग आंदोलन करने का फैसला लिया गया है ।