29 May 2025, Thu 9:02:00 PM
Breaking

RAIPUR CRIME : अगर आप भी रात में राजधानी के इस रास्ते से गुजरते हैं ? तो हो जाइए सावधान ! नशे में धुत दो शराबियों ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर करने लगे बातचीत.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भूपेश टांडिया

रायपुर 17 अक्टूबर 2021

रायपुर शहर के जयस्तंभ चौक पर गाड़ी रोक कर दो दोस्त सड़क पर बैठ गए और बातें करने लगे। इसके बाद दोनों ने करीब 10 मिनट तक यहां हंगामा किया। सूचना के बाद CCTV फुटेज के आधार पर अब पुलिस ने इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है। गोलबाजार थाने की पुलिस ने इन शराबियों के खिलाफ चौराहे पर गाड़ी रोककर सार्वजनिक रास्ते को बाधित करने और लोगों को तकलीफ पहुंचाने का केस दर्ज किया है। गिरफ्तार हुए शराबी का नाम अरूण कुमार सोनी है।

चौराहे पर बैठे शराबी।
चौराहे पर बैठे शराबी।

चौराहे पर लगे कैमरे में नजर आ रहा है कि गाड़ी ड्राइव करते हुए अरुण अपने साथी के साथ जयस्तंभ चौक पर पहुंचा। यही कार का ब्रेक लगा दिया। इसके बाद अगली सीट पर बैठा इसका दोस्त राजनांदगांव निवासी केपी शुक्ला सड़क पर उतर गया और दोनों पैर मोड़कर सड़क पर आराम से बैठ गया जैसे किसी पंगत में बैठा हाे।

इसके बाद वह अपने हाथ से अपने दोस्त को कुछ खाने की चीज दे रहा था, जिसे दोनों बड़े मजे से खा रहे थे। आसपास से गाड़ियां भी गुजर रही थीं। यह घटना शुक्रवार देर रात 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची तो शनिवार शाम तक कार को ड्राइव कर रहे अरुण गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस में इसके साथी केपी की तलाश की जा रही है, पुलिस को पता चला है कि केपी राजनांदगांव का रहने वाला है।

Share
पढ़ें   दुर्ग में धर्म परिवर्तन का खेला: भनक लगते ही महिला के घर पहुंचे लोग, जमकर की पिटाई; लगवाए जय श्री राम के नारे

 

 

 

 

 

You Missed