प्रमोद मिश्रा, रायपुर/ नई दिल्ली, 17 अक्टूबर, 2021
इस सप्ताह छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव इसी हफ्ते होने वाला है और इस बदलाव पर एआईसीसी ने मुहर भी लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य टीएस सिंहदेव इस हफ्ते अब छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ ही कई नये मंत्री भी पद व गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं।
मीडिया24 न्यूज़ को मिली विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विवाद मामले को लेकर के आलाकमान लगातार चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ ही संगठन से कर रहा था, लेकिन जैसा कि हम लगातार बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पद छोड़ने के पक्ष में नहीं थे, जिसके बाद सिंहदेव की नाराजगी जिसके बाद अब टीएस सिंहदेव की नाराजगी को खत्म करने के लिए हाईकमान ने निर्णय ले लिया है कि अब मुख्यमंत्री पद के विवाद को यहीं पर पटाक्षेप कर दिया जाए। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
सोमवार को AICC में मुँह मीठा कराया जायेगा
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में हुई शिशुओं की मौत मामले में अंबिकापुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में संगठन से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को नए मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी देते हुए मिठाइयां खिलाकर खिलाते नजर आएंगे। ऐसे में औपचारिक रूप से इस हफ्ते पद और गोपनीयता की शपथ मुख्यमंत्री के रूप में टीएस सिंहदेव लेते नज़र आएंगे।
मंत्रिमंडल में मिलेगा नये चेहरों को अवसर
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टियों पार्टी के बीच ही टकराव नजर आ रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि भूपेश बघेल कैबिनेट के कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। ऐसे में अब इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी टीएस सिंह देव को मिलने के बाद मंत्रिमंडल में भी व्यापक रूप से फेरबदल होगा। वहीं कई नए चेहरों को भी जिम्मेदारी मिलेगी।