प्रमोद मिश्रा
लखनऊ, 19 अक्टूबर 2021
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं,ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को लेकर अभी से तैयारी में लग गई है । प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव अभियान की कमान संभाली है । आपको बताते चलें कि आज लखनऊ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 430 सीटों में से 161 सीटों में महिलाओं को टिकट कांग्रेस पार्टी देगी । ऐसे में समझा जा सकता है कि इस बार 40 फीसदी टिकट, यूपी के विधानसभा सीटों पर कांग्रेस महिलाओं को देने वाली है । अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका गांधी का नया फार्मूला कितना कारगर साबित होता है । प्रियंका ने कहा कि यह फैसला तमाम पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय करेगा। प्रियंका ने नया नारा दिया, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।’
प्रियंका जब यह ऐलान कर रही थीं, तब भी उनके मंच पर 7 पुरुष मौजूद थे और प्रियंका के आजू-बाजू केवल दो महिलाएं बैठी हुई थीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी का महिलाओं को टिकट देने का फैसला काफी चुनौतीभरा होने वाला है।
प्रियंका को परिवारवाद से ऐतराज नहीं..
कांग्रेस ने भले ही महिलाओं को 40% टिकट देने का ऐलान किया हो, लेकिन इसमें भी नेताओं के परिवार की महिलाओं का ही दबदबा रहने की संभावना है। खुद प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिवारवाद का समर्थन किया। जब उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेस ने 40% महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है, लेकिन सभी असरदार नेता अपने परिवार की महिलाओं को ही टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग करेंगे। इस पर प्रियंका ने कहा कि इसमें कोई हर्ज नहीं है।
खुद चुनाव लड़ने का सवाल टाल गईं प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि हमने आवेदन मांगे है और 15 नवंबर तक लोग टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं को टिकट मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। प्रियंका ने यह भी कहा कि उनका बस चलता तो वह 40 की जगह 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देतीं। जब उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर बाद में सोचेंगे। वहीं, UP में कांग्रेस के CM फेस के साथ उतरने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
‘मुझे लखीमपुर में एक लड़की मिली थी। उसने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहती है। हमारा फैसला उसके लिए है। यह सोनभद्र में उस महिला के लिए है, जिसने लोगो के लिए आवाज उठाई। यह फैसला UP की हर उस महिला के लिए है जो UP के आगे बढ़ाना चाहती है, अपना भविष्य बनाना चाहती है या बदलाव लाना चाहती है।’
प्रियंका गांधी वाड्रा