प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 अक्टूबर 2021
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक मायाराम सुरजन(ऑडिटोरियम)में सम्पन्न हुई । मुख्य अतिथि प्रदीप बेहरा यादव ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आवाहन किया। प्रदीप बेहरा यादव ने कहा कि समाज को संगठित करें, राजनीति क्षेत्र में भी अपने अपने विधानसभा मजबूती के साथ नेतृत्व करें। जगदीश यादव(चेयर मेन ओबीसी दिल्ली सरकार)ने कहा कि समाज को अपना एकता दिखनी बहुत जरूरी है,22 लाख यादव छत्तीसगढ़ में लेकिन नेतृत्व किसी और के हाथ में, आप सभी एकजुट होकर हर क्षेत्र में आगे आये ।
प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डी आर यादव ने कहा छत्तीसगढ़ में 3 यादव विधायक है लेकिन एक यादव को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया और किसी यादव को आयोग का अध्यक्ष नहीं बनाया । ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने अहिर रेजिमेंट की केंद सरकार से मांग की एवं समाज को एक होकर चलने की नशीहत दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मिथिलेश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं छत्तीसगढ़ में कोर कमेटी बना कर निचली पंक्ति से ऊपरी पंक्ति तक पहुचाने का राष्ट्रीय अध्यक्ष से वादा किया ।
मिथलेश यादव ने कहा कि समाज को युवाओं के कंधे पर जो बोझ है उसे सफलता पूर्वक निर्वहन करेगें और आने वाले पीढ़ियों को एक नया उज्जवल भविष्य मिले यही कार्य किया जाएगा । मंजू यदु(प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)ने शिक्षा के क्षेत्र में यादव समाज आगे बढ़े और अपनी भूमिका हर जगह महत्वपूर्ण हो नारी शक्ति और शक्तिशाली हो और एक होके कार्य करे ।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने पूरे एजेंडे पर अपना विचार रखे जिनमें
1-अहीर रेजिमेंट,2-ओबीसी जातिगत जनगणना,3-शिक्षा,4-व्यवसाय/रोजगार,5-नशा मुक्ति,6-युवाओं के उत्थान,7-कृषि क्षेत्र,8-चिकित्सा क्षेत्र,9-वैज्ञानिक क्षेत्र,10-चरवाहा,11-निचली पंक्ति से ऊपरी पंक्ति तक पहुचाने का लक्ष्य,12-सदस्यता अभियान,13-राजनीति क्षेत्र,14-यादवों का इतिहास,15-रावत नाच को शौर्य नाच से उदबोधन,16-औद्योगिक क्षेत्र/पशु पालन,17-महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण,18-विधिक सलाहकार एवं सामाजिक कार्य ।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील यादव,राजेश यादव,कमल यादव ने किया एवं आभार सुनील यादव ने किया। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा लोक नाथ यादव,शिवा यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रदीप बेहरा यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), जगदीश यादव(ओबीसी आयोग के चेयरमेन दिल्ली),डी आर यादव, ब्रिगेडियर यदु(संरक्षक), अध्यक्षता मिथिलेश यादव (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ),अतिथि मंजू यदु (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), पुष्पेंद्र यादव (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश), रामकली यादव(काननू सलाहकार), एस डी यादव(प्रमुख महासचिव), अलख यादव(महासचिव),भुनेस्वर यादव(संघठन महामंत्री),देव यादव (महासचिव),आयोजक टीम प्रमुख मिथिलेश यादव(प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), सुनील यादव(संगठन महामंत्री युवा प्रकोष्ठ), शिवा यादव(महासचिव), लोक नाथ यादव(महासचिव), पुरुष्टोम यादव(सम्भाग प्रभारी), अशोक यादव(संभाग प्रभारी), वीरेंद्र यादव(सह प्रभारी), संगीता यादव(सम्भाग प्रभारी)
,दिलीप यादव(संभाग प्रभारी), तारा यादव(संभाग प्रभारी) माधुरी दीदी(कार्यक्रम स्थल प्रभारी), चंद्रप्रकाश यादव(जिलाध्यक्ष), खुमेश यादव(महामंत्री), सलाहकार, सूरज यादव(प्रदेश सलाहकार), पप्पू यादव(प्रदेश सलाहकार), मनीष यादव(प्रदेश प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ) एवं सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी मौजूद रहें ।