भूपेश टांडिया
रायपुर 22 अक्टूबर 2021
प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे आपराधिक मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी SP के साथ IG और DGP की बैठक लिया जिसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे।
बैठक के पश्चात मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस प्रकार बीते दिनों प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टरों की बैठक ली गयी कि आखिर प्रदेश की जनता तक विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाया जाए ? ठीक उसी प्रकार आज IG और प्रदेश के सभी SP की बैठक लिया गया।
आज की इस बैठक में महत्वपूर्ण रूप से गांजे की तस्करी पर रोक लगाने हेतु चर्चा किया गया जिसमें ओडिशा से आने वाली गांजा हमारे राज्य से होकर गुजरती है इस पर किस तरह से कार्यवाही की जाए,इस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया ।
सीएम ने कहा कि इस राज राज्य से गांजे को लेकर जाया जाता है वहां भी इसकी जानकारी देकर कार्यवाही करने की बात सीएम ने की है ।
कलेक्टर और SP करेंगे एक साथ दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोविड-19 काल के चलते कलेक्टर और एसपी दौरे पर नहीं जा पा रहे थे और पहले केवल कलेक्टर या फिर एसपी दोनों में से एक दौरे पर जाया करते थे लेकिन अब उनको साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि महीने में कम से कम 4 से 5 से 10 दिन कलेक्टर और एसपी दोनों एक साथ जिले के दौरे करेंगे और समस्याओं के बारे में स्वयं जाकर जानकारी लेंगे।
चिटफंड कंपनी में हो रही पैसे की वापसी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की हमारे प्रदेश में एकमात्र देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पैसे वापसी की प्रकिया शुरू कर दी गयी है। जिसमें राजनांदगांव और बिलासपुर से शुरुआत की गई है हालांकि छोटी राशि है इसके साथ ही डायरेक्टर की भी गिरफ्तारी हुई है।
पत्थलगांव की घटना में केवल 1 की हुई थी मौत
पत्थलगांव की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार सोशल मीडिया में बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है और वायरल हो जाता है । सीएम ने कहा कि वहां केवल एक की मृत्यु हुई थी लेकिन इसे बढ़ा चढ़ाकर चार लोगों की मृत्यु बताया जा रहा था। तो ऐसी भ्रामक जानकारियां ना फैले इसको लेकर भी विशेष चर्चा की गई ताकि आम जनता और मीडिया के साथियों तक सही खबर पहुंचे।