भपेश टांडिया
रायपुर 24 अक्टूबर 2021
भारत में 100 करोड़ की वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है और इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और सभी कोरोनावायरस का आभार प्रकट किया है।
100 वैक्सीनेशन पर BJP मना रही है जश्न
लेकिन इसी बातों का पलटवार करते हुए कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण हुई है यह तो खुशी की बात है लेकिन पूरे भारत में 260 करोड़ वैक्सीनेशन लगना है। अभी 160 करोड़ लगना है तो अभी काफी ज्यादा बाकी है और छत्तीसगढ़ में भी वैक्सीनेशन की कमी लगातार देखी जा रही थी क्योंकि लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा जरूरत के मुताबिक प्रदेश को नहीं भेजा जा रहा था जिसके चलते यहां वैक्सीनेशन की किल्लत यहां हुई है तो निश्चित रूप से बीजेपी को आत्म मंथन करने की आवश्यकता है ना कि जस नंबर लाने की।
आदिवासी महोत्सव को लेकर बोले
छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तीज त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं प्रदेश में आदिवासी महोत्सव को भी शानदार तरीके से मनाते हैं। इस बार 28 तारीख को विश्व आदिवासी दिवस राजधानी रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 28, 29 और 30 तारीख को राजधानी में आदिवासी महोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही है जिसमें अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है इसके साथ ही हमारे देश के साथ-साथ और अन्य देशों के कलाकारों को भी इसमें नृत्य करने के लिए बुलाया गया है।
नशे को लेकर बोले कि पिछले 15 सालों तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही थी। और राजस्व 5000 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसे बंद करने की भी सुध नहीं ले रहे थे। हमारी सरकार के द्वारा हुक्का बारों को बंद किया जा रहा है जिससे आज के युवा काफी ज्यादा चपेट में आ रहे थे तो बीजेपी को इस पर आत्ममंथन करने की आवश्यकता है।