छत्तीसगढ़ शौर्य पदक सम्मान : बस्तर के 7 जवानों को मिलेगा ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’, राज्य स्थापना दिवस के दिन CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 अक्टूबर 2021

बस्तर के 7 जवानों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ से सम्मानित किया जाएगा । ये वो जवान हैं जिन्होंने कई नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है । राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम के हाथों इन जवानों को सम्मान मिलेगा । इन 7 जवानों में 2 दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं। वहीं 5 जवान नारायणपुर जिले में पदस्थ हैं। इनमें एक सहायक उप निरीक्षक, चार प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय रायपुर से मंगलवार को ही इस संबंध में आदेश जारी हुआ है।

 

 

 

ये जवान पिछले कई सालों से नक्सलियों का सामना करते आए हैं। नक्सल ऑपरेशन में कई बड़ी सफलताएं भी दिलाई हैं। कई बड़े एनकाउंटर में शामिल होकर कई नक्सली लीडरों को ढेर किया है। दंतेवाड़ा के जवान सोमारू और केशर लाल बुरगुम, गुमियापाल व तिमेनार के जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रहे हैं। बुरगुम में माओवादियों के बड़े कैडर के 5 नक्सली, वहीं तिमेनार में 8 नक्सलियों को इन्होंने ढेर किया है। साथ ही गुमियापाल में एक हार्डकोर इनामी नक्सली को भी मार गिराया है। नारायणपुर जिले में पदस्थ जवानों ने माड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे में कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं।

इनका होगा सम्मान

■ सोमारू कड़ती – सहायक उप निरीक्षक – दंतेवाड़ा।
■ केशर लाल सरोज 228- प्रधान आरक्षक – दंतेवाड़ा।
■ बैसाखू राम सोम 218- प्रधान आरक्षक – जिला- नारायणपुर।
■ पुनउ राम दुग्गा 831-प्रधान आरक्षक – जिला- नारायणपुर।
■ सकेन्द्र कुमार नेताम 751- प्रधान आरक्षक – जिला- नारायणपुर
■ विवेक सिंह 709 – आरक्षक – जिला- नारायणपुर।
■ रमेश कुमार अंधारे 714- आरक्षक- जिला- नारायणपुर।

Share
पढ़ें   CM कल धरसींवा विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात : ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं के जमीनी हकीकत की लेंगे जानकारी, विकास कार्यों की देंगे लोगों को सौगात