BREAKING बलौदाबाजार : नहीं रहे बलौदाबाजार जिले के जुड़वा भाई ‘शिवराम – शिवनाथ’…मौत की असली वजह जानने में लगी पुलिस.. पढ़िए पूरी खबर

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर
फ़ाइल फ़ोटो शिवराम -शिवनाथ

भूपेश टांडिया

बलौदाबाज़र / रायपुर 31 अक्टूबर

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम खैंदा निवासी दो जुड़वाँ भाईयों की मौत होबगै हैं । दोनों की आत्महत्या करने की खबर सामने आ रहीं थी लेकिन बताया जा रहा हैं कि मौत तबियत खराब होने की वजह से हुई है । घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जाँच में जुटी। आपको बता दें कीं ग्राम खैंदा निवासी शिवनाथ और शिवराम साहू जुड़वा भाई हैं जो आपस में पेट से जुड़े हुए थे। जिन्हे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते थे।

 

 

 

दैवीय अवतार मानते थे लोग
शिवनाथ और शिवराम साहू का शरीर कमर से जुड़ा हुआ था। उनके फेफड़े, हार्ट और ब्रेन अलग-अलग थे। दोनों के दो पैर और चार हाथ थे।
लोग इन्हें दैवीय अवतार मान कर पूजा करते थे, शिवनाथ और शिवराम के पिता और मां को अपने बेटों पर गर्व होता था। शिवनाथ और शिवराम के पिता राजकुमार मजदूरी करके अपना परिवार चलता है और घर में उनके पांच बेटियां और दो बेटे भी हैं।

अलग होने नहीं चाहते थे दोनों भाई
बता दें कि मेडिकल साइंस ने बताया कि 2 लाख बच्चों में से शरीर से जुड़े जुडवां का एक मामला सामने आता है। कुछ डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें अलग किया जा सकता था, लेकिन दोनों भाइयों ने एक-दूसरे से अलग होने के लिए मना कर दिया था। शिवराम का कहना था कि हमारी इच्छा अलग होने की नहीं है. हम जैसे हैं, ठीक उसी तरह जीना चाहते हैं। आखिरकर बीच में ये लोग दुनिया को अलविदा कह गए।

पढ़ें   CG में जॉब पाने का बेहतर मौका : रायपुर में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 से 23 अगस्त तक, प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने रायपुर रोजगार संगी पोर्टल एवं मोबाईल एप पर करा सकते हैं पंजीयन

साथ करते थे सारे काम
शिवनाथ और शिवराम अपनी क्लास के टॉप 10 स्कोरर में से एक थे। नहाने, खाने और स्कूल जाने तक में दोनों भाई एक-दूसरा का पूरा ध्यान रखते थे। इन दैनिक कार्यों के लिए दोनों को आपस में पूरा तालमेल बैठना पड़ता था। जब एक बैठता था तो दूसरे को लेटना पड़ता था, विकलांगो को मिलने वाली साइकिल चलाकर दोनों स्कूल जाते थे। सीढ़ियां चढ़ने से लेकर खेलने तक दोनों हर काम खूब मस्ती के साथ करते थे।

Share