प्रमोद मिश्रा, मीडिया24 न्यूज़, रायपुर।
सोमवार की शाम साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य समारोह में उद्बोधन में भाजपा और कांग्रेस के बीच उपलब्धियों को लेकर श्रेय लेने के बयानों का दौर चला।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यक्रम में परम्परा टूटने की बात कहकर अपनी नाराज़गी पेश की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी अपने बयानों से नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा।
मुख्य समारोह के उद्बोधन और स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी को छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिये आभार, उन्हें नमन।
उन्होंने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज़ हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
धरमलाल ने आगे कहा अभी छत्तीसगढ़ में बहुत कुछ कार्य करने की और आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के कारण बहुत से पैसे का अपव्यव होता है और अगर नक्सलवाद का खात्मा होगा, तो छत्तीसगढ़ के स्वर्ग बस्तर में और खूबसूरती बढ़ पायेगी।
धरमलाल ने आगे कहा कि नक्सलवाद को लेकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहित्यकारों की कोई कमी नहीं थी, ऐसे में छत्तीसगढ़ के कई साहित्यकारों को इस दौरान नाम लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्मरण किया और उनको नमन किया।
नेता प्रतिपक्ष ने बार-बार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना से निपटने को लेकर किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के ननिहाल होना छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है। उन्होंने इस दौरान दीपावली की बधाई लोगों को दी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परम्परा टूट रही है। विधानसभा अध्यक्ष के नहीं आने पर धरमलाल कौशिक ने नाराजगी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘बिसाहू महंत के नाम से होथे सम्मान, चरणदास महंत के होथे तिरस्कार’
CM भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बाद अपने उद्बोधन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल पहुना के रूप में उपस्थित हैं। उन्होंने आगे कहा कि परम्परा टूटा नहीं है, और आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत आ चुके हैं। ऐसे में परम्परा टूटने की बात ही नहीं है।
सीएम ने कहा कि अलग-अलग तरीके से सम्मानित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कई नेताओं के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बना था, पर छत्तीसगढ़िया लोगों की नहीं लग रहा था कि उनका राज्य बना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोगों को बढ़ाने का काम कांग्रेस सरकार के आने के बाद हुआ। पहले राज्य गमछा तक नहीं बना था, हमने बनवाया। उन्होंने कहा कि आय में वृद्धि को लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है।