बिग ब्रेकिंग : ‘CM साहब बिलासपुर कलेक्टर को हटाइये…और उनपर राजद्रोह की कार्रवाई करें…’ बिलासपुर शहर विधायक शैलेष ने लिखा CM भूपेश को पत्र, जनप्रतिनिधियों के अपमान का DM पर लगा आरोप

Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर सरगुजा सम्भाग

 

 

प्रमोद मिश्रा, 2 नवंबर 2021, बिलासपुर/ रायपुर

 

 

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कांग्रेस के तेजतर्रार विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर शहर के कलेक्टर को हटाने के साथ ही कलेक्टर पर राजद्रोह की कार्रवाई करने की माँग मुख्यमंत्री से की है।

बिलासपुर का कार्ड

बिलासपुर शहर के विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में लिखा है-

‘बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा आपकी सरकार का अपमान किया जा रहा है,उन्हें तत्काल बिलासपुर से हटाया जाये और राजद्रोह की कार्यवाही किया जाए।

आदरणीय बड़े भैया, आपको सादर् प्रणाम!

धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!

महोदय,

अत्यंत खेद के साथ आपको कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर के कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर जी आपकी सरकार का और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान लगातार कर रहे है। कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आम जनता से जुड़कर कार्य कर रही है और आपके नेतृत्व में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधि कर रहे है वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर का प्रशासनिक अमले के मुखिया सम्मानीय कलेक्टर बिलासपुर जो कि जनता का अपमान कर रहे है और जनता से चुने हुये सभी जन प्रतिनिधियों का भी अपमान कर रहे है।
माननीय मुख्यमंत्री जी, 01 नवंबर हमारे राज्य का स्थापना दिवस है, और इस दिन आपके निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम किया जाना निर्देशित किया गया था। मुख्य अतिथि किसको बनाना है यह सूची शासन द्वारा सभी जिले में भेजी गई थी। और जिले में अन्य अतिथियों का चयन कलेक्टर साहब को करना था मैं समझता हूं राज्य स्थापना दिवस में तो सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के विधायक गण को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था जनता से निर्वाचित विधायक सत्ता पक्ष के जो कि आपकी सरकार का अंग भी है उनको आमंत्रित नही किया गया।एवं अन्य भी जनप्रतिनिधि जैसे कि महापौर, सभापति, ज़िला पंचायत अध्यक्ष सम्मान पूर्वक कार्ड में लिखकर आमंत्रित नहीं किया गया था। अन्य जिलों में जैसे कि GPM ज़िला,मुंगेली ज़िला के भी कार्ड देख सकते है जहां के कलेक्टर द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक राज्य उत्सव में अतिथि बनाकर बुलाया गया लेकिन बिलासपुर कलेक्टर का तानाशाही रवैया द्वारा बिलासपुर में आपकी सरकार का और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया है और केवल सामान्य कार्ड द्वारा आम आदमी को जैसे कार्ड भेजते है वैसे ही कार्ड भेज दिया गया जिसपर मुख्य अतिथि ने भी नाराजगी व्यक्त किया। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा किया गया कार्य जनता का सरकार का अपमान है जो कि राजद्रोह की श्रेणी आता है। प्रशासन के अधिकारी आये दिन इस प्रकार का अपमान करते रहते है, जिससे कि आपकी सरकार की छवि एवं आपके चुने हुये जन प्रतिनिधियों की छवि धूमिल हो रही है, जिसके कारण जनता में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।

पढ़ें   चीन के बच्चों में फैली रहस्यमयी बीमारी, सीएम बघेल ने दिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश

महोदय, जिन जन प्रतिनिधियों को जनता चुन कर भेजती है, यदि हमारी सरकार में उनका अपमान होगा तो मैं समझता हूॅ कि, यह अपमान आपका भी अपमान है।ऐसे में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने माँग किया है कि बिलासपुर कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर को तत्काल बिलासपुर से हटाया जाये और इनके विरूद्ध राजद्रोह की कार्यवाही किया जाये।
इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे पत्र में मुंगेली ज़िले और GPM ज़िले के राज्यउत्सव 2021 के कार्ड भी संलग्न किया है।

 

 

Share