अनुष्का शर्मा ने दिखाया बैट और बॉल से जलवा : बैटिंग करते हुए बनाये 72 रन और बॉलिंग में झटके 5 महत्वपूर्ण विकेट, अनुष्का की कप्तानी परफॉरमेंस से दूसरी टीम पस्त

Exclusive Latest खेल बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 02 नवंबर 2021

अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया B (बी) टीम की कप्तानी कर रहे अनुष्का शर्मा के परफॉर्मेंस से विरोधी टीम पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई । अनुष्का शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली फिर, गेंदबाजी मैं दमखम दिखाते हुए विरोधी टीम के पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके । अनुष्का शर्मा की कप्तानी परफॉर्मेंस से इंडियन B की टीम ने इंडिया A की टीम को  हरा दिया ।

 

 

गेंदबाजी मैं दमखम दिखाते हुए विरोधी टीम के पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके तो वहीं बाद में

अंडर-19 इंडिया B टीम की कप्तानी कर रहे अनुष्का शर्मा के दमदार खेल ने सभी का दिल जीत लिया । आपको बताते चले कि इंडिया B टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अनुष्का शर्मा के 114 बालों में 72 रन और जी तृषा की 112 रन की बदौलत 50 ओवर में 221 रन बना लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया A की टीम महज 129 रन पे सिमट गई । इंडिया B के तरफ से कप्तान अनुष्का शर्मा ने 16 रन देकर 5 विकेट झटके और 92 रनों से अपनी टीम को जीत दिला दी ।

Share
पढ़ें   श्रमिकों के बुढ़ापे की चिंता हुई दूर, श्रमिकों की पेंशन हुई जारी : 60 वर्ष पूर्ण कर चुके आठ और श्रमिकों के पेंशन पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर प्रतिमाह 1500 रूपए पेंशन हुआ जारी