27 Apr 2025, Sun 8:44:18 AM
Breaking

बर्निंग कार वीडियो : रायपुर में घर के सामने रखी i10 कार पूरी तरह से जली, आग लगने का अभी तक नहीं चल पाया पता

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 नवंबर 2021

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गायत्री नगर फेस 2 में उस समय हड़कम्प मच गया, जब घर के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग से जलकर आई-10 कार पूरी तरह से स्वाहा हो गई । दरअसल, एसबीआई बैंक कर्मचारी विनोद कुमार लिखार की घर के आगे खड़ी आई-10 कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई ।

 

https://youtube.com/shorts/Hv_3TxlhU0E?feature=share

जानकारी के अनुसार तंग रास्ता होने से और समय पर दमकल वाहन नही पहुंचने से कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई । कार मालिक और आसपास के युवाओं के साथ डायल 112 के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने की करी कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह से जल गई । फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है । पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है ।

Share
पढ़ें   प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान : कसडोल थाना के ग्राम साबर में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की जीवन की इहलीला समाप्त, एक ही मोहल्ले के थे प्रेमी जोड़े

 

 

 

 

 

You Missed