27 Apr 2025, Sun 5:37:08 PM
Breaking

ब्रेकिंग : हाथियों ने SP को दौड़ाया..चोटिल हुए SP के सिर में आयी गम्भीर चोटें…SP की पत्नी भी हुईं घायल

मीडिया24 डेस्क के साथ प्रमोद मिश्रा, रायपुर/ पेंड्रा

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वनमण्डल में पहुँचे हुये 14 हाथियों के दल को देखने पहुचे जिले एसपी त्रिलोक बंसल चोटिल हो गए। घटना के बाद जिले के एसपी को इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया।

 

 

 

जानकारी के अनुसार हाथियों के दौड़ने के दौरान भागते हुए एसपी त्रिलोक बंसल चोटिल हुए। डॉक्टरों के मुताबिक एसपी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उनकी पत्नी श्वेता बंसल को चोट आयी है।

 

बतादें कि पेंड्रा रेंज के अमारु के जंगल मे 14 हाथियों का दल मौजूद है। फिलहाल एसपी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रवाना किया जा रहा है।

 

 

 

Share
पढ़ें   उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जोराताल पहुंचकर सड़क हादसे में मृत पुलिस जवान को दी श्रद्धांजलि

 

 

 

 

 

You Missed