मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के अलावा 11 और खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान, इस बार पुरुष क्रिकेट टीम का एक भी सदस्य का नाम लिस्ट में नहीं, देखिये लिस्ट

Exclusive Latest खेल बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 03 नवंबर 2021

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड की घोषणा हो गई । इस बार 12 खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा, जिनमें सबसे चर्चित नाम टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का है । साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी सम्मान दिया जाएगा ।

 

 

 

टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता अवनि लेखारा, प्रमोद भगत, कृष्णा नगर, सुमित अंतिल और मनीष नरवाल को 2021 खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की लिस्ट में शामिल किया गया है ।

हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया था । जिसके बाद अब इन सबके नाम पर समिति ने भी मुहर लगा दी है ।

टोक्यो ओलंपिक में चार दशकों के अंतराल के बाद, और पैरालंपिक पदक विजेता भावना पटेल को अर्जुन पुरस्कार दिया गया ।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021: नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार दहिया (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नगर ( पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी) ।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय की पहल पर नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति : नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय समिति में लिया गया निर्णय, प्रथम चरण में 58 लोगों को मिलेगी शासकीय नौकरी