‘दारू पीनी है तो वैक्सीन लगवाओ’ : बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी शराब, शराब के लिए दोनों डोज लगाना अनिवार्य, जिला आबकारी अधिकारी का अनुभव – “हिंदुस्तान में दारु पीने वाला सही बोलता है, झूठ नहीं बोलता।”, देखें वीडियो और पढ़ें पूरी खबर

Exclusive Latest बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश

■ शराब लेनी है तो कोरोना का दोनों डोज लगाना अनिवार्य

■ जिला आबकारी अधिकारी ने निकाला आदेश

■ अधिकारी बोले – ‘हिंदुस्तान में शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता

 

 

 

प्रमोद मिश्रा

मध्यप्रदेश, 19 नवंबर 2021

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नया तरीका निकाला गया है । जिले में जो भी लोग शराब के शौकीन हैं अब उन सभी के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जरूरी हो गया है । दरअसल,  खंडवा आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं या नहीं? इसको चेक करने के बाद ही अब उन्हें शराब दी जाएगी । यानि साफ है वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाने वाले खरीददार को ही अब शराब मिलेगी ।

आबकारी विभाग की तरफ से जारी आदेश में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि शराब खरीदने वालों को टीका लगा है या नहीं यह देखने के बाद ही उन्हे शराब दी जाए । जिले में 56 देशी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब दुकान संचालित है ।

जिला प्रशासन के आदेश के बाद निकाला गया फरमान

आबकारी अधिकारी आर पी किरण ने बताया कि जिला प्रशासन ने उन्हें आदेशित किया था कि शराब पीने वालों के लिए भी वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाना जरूरी है । जिन्होंने टीका लगवाया है केवल उन्हें ही शराब बेची जाएगी । जिले की 56 देशी शराब दुकानों और 19 विदेशी शराब दुकानों पर तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू हो गया है अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी ।

पढ़ें   विकास की रफ्तार और तेज करने मुख्यमंत्री लेंगे मैराथन बैठकें : खेती-किसानी की तैयारियों से होंगी शुरुआत; स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता पर भी होगी बात, राज्य की कानून व्यवस्था का भी जानेंगे हाल

शराबी झूठ नहीं बोलता

आदेश के पीछे जिला आबकारी अधिकारी आरपी किरार ने कहा हिंदुस्तान में शराब पीने वाला कभी झूठ नहीं बोलता है। शराब पीने वाले हमेशा ईमानदारी से सच कहता है। उनका तर्क है कि, शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता, 25 साल की नौकरी का तर्जुबा है। हो सकता है बार-बार टोकने से ग्राहक को शर्म आए और वह वैक्सीन लगवा ले।

 

Share