12 May 2025, Mon 2:30:49 PM
Breaking

जनसंपर्क विभाग की फ़ोटो प्रदर्शनी की हो रही तारीफ, ‘इंदु’ से ‘इंदिरा’ तक का सफरनामा के प्रति दिख रही नयी पीढ़ी में रुझान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 नवंबर 2021

पिता पंडित जवाहरलाल नेहरु के लिए इंदु से लेकर देश के लिए आयरनलेडी इंदिरा गांधी तक का सफर तय करने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को दिखाने का प्रयास किया गया। फोटो प्रदर्शनी के दौरान लगातार हर उम्र के लोग प्रदर्शनी को देखने पहुंचते रहे, लेकिन श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने के लिए नयी पीढ़ी का रुझान खासतौर से देखने को मिला।

 

प्रदर्शनी में लगे तस्वीरों को देखते युवा

प्रदर्शनी में पहुंचे रमेश यादव, मन्नू शर्मा, अभिषेक सिंह ने कहा कि, उन्होंने कई बार स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के बारे में सुना और पढ़ा है लेकिन प्रदर्शनी में पहुंचकर उन्हें कई नयी जानकारियां मिली हैं। इन युवाओं ने कहा कि उन्हें अब जाकर पता चल रहा है कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। अंतरिक्ष कार्यक्रम, बैंकों के राष्ट्रीयकरण की दिशा में नवप्रयोग में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वहीं प्रदर्शनी देखने पहुंचे अरविंद कुमार साहू ने भी कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में नयी जानकारियां उन्हें यहां मिली हैं। दूसरी ओर रायपुर निवासी आकाश शर्मा अपनी नन्ही बिटिया को लेकर फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे थे और बिटिया को इंदिरा गांधी जी के बारे में बता रहे थे। वहीं मंजीत रात्रे, अजय साहू और व्यास मंगेशकर ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के जरिए पुराने दौर को दिखाने का अनुकरणीय प्रयास किया गया है। इन फोटो और विवरण को देखने से जानकारी मिली कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश के लिए कितना अमूल्य योगदान दिया है। इधर युवाओं के एक समूह में से चेतना चंद्राकर, सौरभ चंद्राकर और देव दास का कहना था कि बांग्लादेश विभाजन में इंदिरा की अहम भूमिका को रोचक अंदाज में यहां पेश किया गया है। साथ ही पता चला कि प्रधानमंत्री रहते इंदिरा जी ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के संचालन की दिशा में अभिनव प्रयास किए थे। इस फोटो प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोगों ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रदर्शनी लगती रहनी चाहिए, जिससे कुछ नया जानने-सीखने को मिले। युवाओं ने देश के लिए योगदान देने वाले अन्य महापुरुषों से जुड़ी प्रदर्शनी आयोजित करने की उम्मीद जताई, जिससे युवाओं को महापुरुषों के योगदानों के संबंध में रोचक जानकारी मिल सके।

पढ़ें   रायपुर नगर निगम,जोन 8 में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन : विधायक राजेश मूणत की उपस्थित में आमजनों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

मोबाइल में कैद करते रहे तस्वीरें

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोग उनके सफरनामे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे। इस दौरान आयरनलेडी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने के लिए दर्शकों का कौतुहल देखते ही बन रहा था। कोई ‘इंदु’ को अपने मोबाइल कैमरे में संजोना चाह रहा था तो किसी को आयरनलेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का सेना के बीच उनका हौसला बढ़ाने वाला रूप आकर्षित कर रहा था। कुछ की विशेष रुचि हरित क्रांति और बैंकों के राष्ट्रीयकरण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिखने को मिली।

Share

 

 

 

 

 

You Missed