गोपी कृष्ण साहू / भूपेश टांडिया
रायपुर 24 नवंबर 2021
चुनाव आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के नगरपालिकाओं
अर्थात् नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद् तथा नगर पंचायतों के 10 जिलों (रायपुर, दुर्ग,
राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर) में आम निर्वाचन
तथा प्रदेश के 11 जिलों (रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद,
धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा एवं कांकेर) में उप निर्वाचन की कार्रवाई जारी कार्यक्रम अनुसार
संपन्न होगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन सपन्न कराने हेतु
आयोग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।
15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डों में आम निर्वाचन एवं 16 नगरीय निकायों के 17
वार्डों का उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। इसमें से 3 वार्डों के उपनिर्वाचन (रायगढ़ वार्ड
क्र 9, धमतरी (आमदी वार्ड क्र 14) एवं कांकेर (भानुप्रतापपुर वार्ड क्र. 9) में मतदाता सूची का
अंतिम प्रकाशन दिनांक 25.11.2021 को होने के बाद तत्काल जारी किया जाएगा ।
नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 3,87,530 पुरूष मतदाता, 3,90,843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7,78,420 मतदाता एवं उप निर्वाचन में 13,225 पुरूष मतदाता, 13,668
महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 26,896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे। आयोग द्वारा
मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 1,000 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 37 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
नगरी निकाय चुनाव की घोषणा से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 25 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजू होने महत्वपूर्ण बैठक है इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
और इस बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्र के जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला संगठन के प्रभारी और पदाधिकारी गण, पर्यवेक्षक जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष भी बैठक में सम्मिलित होंगे इसमें प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी चर्चा होगी इसके साथ ही प्रचार – प्रसार की रणनीति भी तय की जाएगी।