फ़िल्म सम्मान : छत्तीसगढ़ के इस फ़िल्म को मिला अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट रीजनल फ़िल्म फेस्टिवल का सम्मान…बस्तर की पृष्ठभूमि पर बनी है यह फ़िल्म

ENTERTAINMENT Exclusive Latest छत्तीसगढ़

भूपेश टांडिया

रायपुर 29 नवंबर 2021

 

 

 

रायपुर। एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश अपने कला के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और पूरे देश में नाम रोशन किया है इस बार अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ को सम्मानित किया है यह सम्मानित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बाली फूल वेलकम टू बस्तर’ के नाम से बेस्ट ओरिजिनल फिल्म के वार्ड से सम्मानित किया है

श्री राम जी की नगरी अयोध्या से 15 वीं अयोध्या फिल्म फेस्टिवल मैं बेस्ट रीजनल फिल्म का अवार्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ी पिक्चर फिल्म ‘बाली फूल वेलकम टू बस्तर’ का आगाज हुआ है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ की बस्तर की पृष्ठभूमि पर बनी है इसका निर्माता अजय अग्रवाल ने बताया की फिल्म को अयोध्या में प्रदर्शित किया गया था जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ फिल्म का आनंद लिया और भूरी भूरी प्रशंसा भी कीये गीत संगीत प्रदीप साठिया सुकू बारिक जी ने दिया है जिस पर लोग झूम उठे थे। कलाकारों का काम बहुत ही अच्छा हुआ है यह फिल्म छत्तीसगढ़ में अति शीघ्र सिनेमाघरों में आने वाली है।

आपको बता दें कि इससे पहले ही बस्तर से ही नन्हे कलाकार ‘सहदेव दिरदो’ छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश भर में अपना लोहा मनवाया है।

और एक और नन्हीं कलाकार जो कि धमतरी जिले से आती हैं जिनका नाम आरू साहू है उन्होंने भी अपनी सुरीली आवाज के दम पर मुंबई के मंच पर शिरकत कर चुकी है।

Share
पढ़ें   वाह! : छत्तीसगढ़ में हुआ है सर्वाधिक लंबाई के बैंगन ‘‘निरंजन‘‘ का ईजाद, ईजादकर्ता कृषक लीलाराम मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय कृषक सम्मान से सम्मानित