बड़ी लापरवाही : रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से हत्या का आरोपी फरार, एक सप्ताह बाद मिली पुलिस को जानकारी, आरोपी शेख की तलाश में पुलिस

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 दिसंबर 2021

राजधानी रायपुर से लगे माना के संप्रेक्षण गृह में एक हत्या का आरोपी फरार हो गया है । इस मामले में बाल संप्रेक्षण गृह की बड़ी लापरवाही सामने आई है । आरोपी शेख आदिल 27 नवंबर को संप्रेक्षण गृह का रॉड मोड़कर फरार हुआ है । संप्रेक्षण गृह के हाउस फादर ने शिकायत दर्ज कराई है । माना थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है ।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना पुलिस हत्या के प्रयास के आरोपी शेख आदिल को गिरफ्तार किया था । उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष बताया गया, इसलिए उसे माना संप्रेक्षण गृह में रखा गया था ।  दस्तावेज परीक्षण के दौरान आरोपी की उम्र 20 वर्ष पाई गई, जिसके बाद किशोर न्याय बोर्ड से मिले ज्ञापन के अनुसार उसे केंद्रीय जेल स्थांतरित करने का आदेश दिया गया ।

इसके लिए बाल संप्रेक्षण गृह द्वारा रायपुर पुलिस लाइन से बल मांगा गया, लेकिन बल नहीं मिलने से उसे केंद्रीय जेल स्थांतरित नहीं किया जा सका. इसके बाद 27 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे आरोपी शेख आदिल गृह भवन के गलियारे की खिड़की की रॉड को मोड़कर वहां से फरार हो गया ।

इसमें बाल संप्रेक्षण गृह की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोपी 27 नवंबर को वहां से फरार हुआ है, लेकिन इसकी शिकायत उनके द्वारा 4 नवंबर को कराई गई है. इसके अलावा बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग आरोपियों को रखा जाता है, लेकिन 20 वर्षीय आरोपी को वहां पर रख दिया गया । ऐसे में बाल संप्रेक्षण गृह की इसमें साफ लापरवाही झलक रही है कि आखिर कैसे नाबालिग नहीं होने के बावजूद आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया ।

पढ़ें   कोरोना राहत कोष : प्रदेश के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन का 1 दिन का कटेगा वेतन, मुख्यमंत्री राहत कोष में जायेगा पैसा, पढ़िये आदेश में क्या लिखा?

इस मामले में हमने हाउस फादर विजय साहू से बातचीत की. उन्होंने ने बताया कि हम अपने स्तर पर पहले आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, जब वह नही मिला तब जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है. हम भी आऱोपी की तलाश कर रहे हैं ।

 

 

Share