भूपेश टांडिया / गोपी कृष्ण साहू
रायपुर 5 दिसम्बर 2021
सनातन धर्म लिए भारत के समस्त हिन्दु समाज को एकत्रित कर रायपुर छ.ग. मे ‘धर्म संसद 2021’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सन 1974 के बाद श्री नीलकंठ सेवा संस्थान के तत्वाधान एवं समस्त सनातनी हिन्दु समाज के सहयोग से छ.ग. की राजधारी रायपुर में प्रथम बार होने जा रहा है। सनातनीयों के नेतृत्वकर्ता पुरे भारत देश के संत महात्माओं का रायपुर मे आगमन होने जा रहा है। देश व प्रदेश के समस्त संत महात्मा एक मंच मे उपस्थित होकर सनातनी हिन्दुओं के साथ बैठेगी । सनातन धर्म की संसद यह आयोजन रायपुर के रावनभाठा मैदान बस टर्मिनल के पास 25 और 26 दिसम्बर को होगा ।
धर्म संसद 2021 छ.ग. आयोजन के मुख्य संरक्षक महंत राम सुंदर दास महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘धर्म संसद 2021’ छ.ग. करवाने का उद्देश्य अलग-अलग संगठनों मे बिखरे हुऐ हिन्दुओं को एक मंच
में हिन्दुओं को एक मंच मे लाने एवं सनातन धर्म के लिए हिन्दुओं को जागरूक करने हेतु धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यकम मे सभी संत महात्माओं को एकमंच मे एकत्रित कर संत महात्माओं द्वारा हिन्दु समाज के लोगों को अपने समाज अपने सनामन धर्म के प्रति कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा।
‘श्री नीलकंठ सेवा संस्थान’ के संस्थापक पं. नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि अब समय आ गया है की भारत देश के समस्त सनातनीयों को एकत्रित किया जायेगा और देश हित के लिए कार्य करने का संतो द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। जिसमें संत महात्माओं को सनातन धर्म के लिए आगे कर सनातन धर्म के विस्तार एवं रक्षा हेतु कार्य किया जायेगा।
आज धर्म संसद 2021 छ.ग. की बैठक मे देवपुरी शंकराचार्य आश्रम प्रभारी डॉ इंदुभवानंद महराज, संत युधिष्ठिर लाल के सुपुत्र उदय सदानी, संतोष पुजारी , नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे , योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, गणेश शंकर मिश्रा, भगवती प्रसाद शर्मा, अमर बंसल, दशरथ शुक्ला, विजय शंकर पाण्डे, प्रेम शंकर तिवारी, गौतम ओझा , उज्जवल मिश्रा, रिचा मिश्रा, सुरभि शर्मा, टेकराम देवांगन, सुशील निषाद आदि उपस्थित रहे।