CG ब्रेकिंग : शिक्षक फेडरेशन की बैठक में लिया गया निर्णय, अब हड़ताल और विधानसभा घेराव का रास्ता अपनाएगा शिक्षक फेडरेशन

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 दिसंबर 2021

सहायक शिक्षक फेडरेशन की महा बैठक समाप्त हो गई। रविवार को हुई इस बैठक का यह फैसला रहा कि वेतन विसंगति दूर नहीं हुई है,तो सहायक शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे। शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि 11-12 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर अनिश्चितकालीन धरने पर वैठेगे। वहीं 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव किया जाएगा। 14 दिसंबर से सहायक शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे।फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि सरकार के आश्वासन पर सभी सहायक शिक्षकों ने धैर्य का परिचय देते हुए तीन महीने इंतजार किया लेकिन सरकार की नीयत की टालमटोल की है ।

 

 

लिहाजा मजबूरी में अब सहायक शिक्षकों को आंदोलन के रास्ते पर लौटना पड़ेगा। घंटों चली बैठक में शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कमेटी की बैठक से लेकर शिक्षा सचिव से हुई चर्चाओं को लेकर जानकारी दी। शिक्षक फेडरेशन ने यह कहा कि राज्य सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है लेकिन उनके आश्वासन में मजबूती नहीं दिखती। इतवार की बैठक में फेडरेशन ने सरकार को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है और इस दौरान भी अगर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया जाता तो सहायक शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे । शिक्षकों के आंदोलन में चले जाने से स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है । अब देखना होगा की सरकार, शिक्षक फेडरेशन से बात आगे बढ़ाती है कि नहीं या फिर स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती है ।

Share
पढ़ें   घायल जवानों से मिले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, माओवादी आतंक का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए जवानों की सराहना