CG में सड़क हादसा : सड़क हादसे में SI समेत तीन पुलिसकर्मियों की गई जान, बाइक से दवाई लेकर लौट रहे थे पुलिस के जवान

Bureaucracy CRIME Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 06 दिसंबर 2021

छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार देर शाम सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर (SI) सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तीनों पुलिसकर्मी बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बार कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इसके बार अंदर बैठे लोग उतर कर भाग निकले। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में पदस्थ SI अथनासियूस मिंज पुलिस लाइन में पदस्थ थे। वह रविवार को दर्द की दवाई लेने के लिए अपने दो अन्य साथियों हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम और कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम के साथ गए थे। वहां से देर शाम करीब 7.30 बजे लौटने के दौरान जगलपुर मार्ग, नेशनल हाईवे-30 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कार मार दी।

 

 

 

है

कांस्टेबल ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों पुलिसकर्मी उछल कर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से SI अथनासियूस मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गई। वहां उपचार के दौरान कांस्टेबल सोमनाथ मरकाम ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद कार छोड़ भाग निकले अंदर बैठे लो

हालत गंभीर देख हेड कांस्टेबल रघुनाथ मरकाम को देर रात रायपुर रेफर किया गया, लेकिन ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई थी। इसके बाद अंदर बैठे लोग कार छोड़कर मौके भाग निकले। पुलिस ने कार मालिक घुरू राव राणा को गिरफ्तार कर लिया है।

Share
पढ़ें   CM ने की हिमाचल के CM से बात : आपदा में हर संभव मदद देने दिलाया भरोसा, CM ने कहा - 'आपदा के इस वक्त आपके साथ खड़े हैं'