CM BREKING : बालाघाट के दौरे पर गये CM भूपेश बघेल…CM ने पुरंदेश्वरी पर साधा निशाना कहा : ‘निकाय चुनाव पर उन्हें स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर
फ़ाइल फ़ोटो CM भूपेश बघेल

भूपेश टांडिया

रायपुर 9 दिसंबर

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालाघाट के दौरे पर है। दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश ने पत्रकरों से चर्चा किये। इस दौरान सीएम बघेल ने
बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कन्नूर के निकट हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि -यह हादसा पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है, जो घायल हैं, उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।

 

 

सीएम भूपेश ने आगे भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा -डी पुरंदेश्वरी ने जिस तरह निकाय चुनाव की कमान संभाली है, इससे साफ़ है कि उन्हें स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोई भी वर्ग के लोग हमारी सरकार से नाराज़ नहीं है, अगर प्रदेश में कोई दुःखी है तो भाजपा से है। भाजपा के पास अब सिर्फ दो ही हथियार रह गए है जिसमें पहला धर्मांतरण और दूसरा साम्प्रदायिकता हैं।

वहीँ सीएम भूपेश ने बारदाने को लेकर दो अधिकारी दिल्ली भेजे जाने पर कहा कि -हमारी कोशिश है कि प्रदेश में जल्द से जल्द बारदाने की कमी को पूराकरने के लिए केंद्र सरकार को अवगत करा दिया गया है लेकिन मोदी सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर किसी भी राज्य में बारदाने की कमी जैसी स्थिति कहीं नहीं है। भारत सरकार हमें भी बारदाना उपलब्ध करवाए।

Share
पढ़ें   छेरछेरा बधाई : कल है छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा.. CM बघेल ने प्रदेशवासियों को दिया है कुछ इस प्रकार बधाई