जिम्मेदार कौन : तालाब के इतने गंदे पानी में निस्तारी करने को मजबूर हैं यहां के ग्रामीण… जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे हैं इस ओर कोई ध्यान

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/ डाभा 9 दिसंबर 2021

 

 

 

ग्राम डाभा में छोटे बड़े दो निस्तारी तालाब है लेकिन देखरेख के अभाव में तालाब का अस्तित्व खतरे में है।
बताते चले की डाभा गांव के स्कूल चौक,कबीर मोहल्ला,सतनाम मोहल्ला,में निस्तारित होने वाली तालाब का पानी मटमैला व गन्दा होने से निस्तारी के लायक नहीं है गन्दगी से पूरी तरह भरा हुआ है,जिसके चलते मोहल्ले के लोगों को निस्तारी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तालाब के चारो ओर जलकुम्भी एवं सड़े गले पत्तों की भरमार है जिसकी वजह से तालाब का पानी पूरी तरह से खराब हो गया है और बदबू कर रहा है,लेकिन मजबूर मोहल्लेवासी जाए तो जाए कहा उसी बदबू दार पानी में निस्तारी करने को मजबूर है।

मोहल्ले वासियों का कहना है की लगभग 1600 के आबादी वाले इस गांव में निस्तारी के लिए दो तालाब है जिसको गांव के लोग अपने अपने सुविधा अनुसार उपयोग करते है लेकिन स्कूल चौक,कबीर मोहल्ला,सतनाम मोहल्ला, में निस्तारी होने वाले जो तालाब है वहाँ पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है, सूत्रों की माने तो यहाँ तालाब को ग्रामीण विकास समिति द्वारा ठेकेदार को बेचा गया है तालाब बिकने के बाद गन्दगी का अम्बार सा हो गया है, इस गाँव को हजारों रुपये का मुनाफा देने वाले इस निस्तारी तलाब का अस्तित्व खतरे में,आखिर जिम्मेदार कौन,इस तालाब की सफाई करवाईगी कौन ग्रामीण विकास समिति या ठेकेदार।

पक्ष सरपंच ग्राम पंचायत डाभा

इस सम्बंध में सेखन साहू सरपंच ग्राम पंचायत डाभा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की यह जो तालाब है ग्रामीण विकास समिति के द्वारा बेचा गया है,यहाँ जो तालाब है निस्तारी तालाब है ठेकेदार जब मछली निकालने के समय आएगी तब वह साफ सफाई करवाएगी कोरोना का खतरा टला नहीं है कोरोना के चलते लोगो को साफ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है,लेकिन लोग मजबूरीवस गन्दा पानी में नहा रहे हैं ऐसे में अभी तो कम से कम ग्रामीण विकास समिति को ध्यान देना चाहिए और तालाब का साफ सफाई करवानी चाहिए।

Share
पढ़ें   शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा ऐलान: अब एक वर्ष में तीन बार आयोजित होगी ओपन स्कूल की परीक्षाएं, प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयोजित होगी ऑनलाइन कक्षाएं