परविवि परीक्षा : इस महीने शुरू होगी ‘पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय’ की वार्षिक परीक्षा, परीक्षा को लेकर तैयारी में जुटी विश्वविद्यालय

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

गोपी कृष्ण साहू

रायपुर 10 दिसंबर 2021

 

 

 

 

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है। परीक्षा को लेकर विवि के अधिकारियों का कहना है कि मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के पहले सप्ताह से परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा के लिए आवेदन भरना इसी महीने से प्रारम्भ हो सकता है और परीक्षा की समय-सारणी जनवरी माह में जारी की जाएगी।

शुल्क में नहीं हुई है बढ़ोतरी

इस वर्ष आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले साल जो शुल्क था वही इस वर्ष भी रहेगी। चूंकि परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर पिछले वर्ष छात्र -छात्राओं में भी काफी आक्रोश देखने को मिला था और छात्र संगठन के लोग भी इसको लेकर विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन करते नज़र आये थे।

ऑफलाइन हो सकती है परीक्षाएं

हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी की कवायद भी तेज हो गयी है लेकिन अब ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है इसलिए माना जा रहा है कि आगामी परीक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में ही होगी।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के उत्पादों का ’सी-मार्ट में होगा विक्रय, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सी-मार्ट स्थापना के लिए हाई पॉवर कमेटी की पहली बैठक सम्पन्न