7 Apr 2025, Mon 1:51:13 AM
Breaking

‘महंगाई हटाओ’ महारैली : जयपुर में होगा महंगाई के विरुद्ध महारैली… सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी होंगे इस रैली में शामिल

भूपेश टांडिया

रायपुर 11 दिसंबर 2021

 

देश और प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है चाहे वह कोई खाद्य पदार्थ हो या फिर पेट्रोल और डीजल जिसका सीधा आरोप कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर लगा रही है।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है जिसमें राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और बेतहाशा बढ़ रही महंगाई को लेकर टिकरा देगी।

कल होने वाले महंगाई हटाओ रैली जयपुर में होगी जिसमें छत्तीसगढ़ से भी इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के करीब 2000 कार्यकर्ता रवाना हो चुके हैं।

गौरतलब है कि इस को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के तमाम लोगों को संबोधित करते हुए नजर आएंगी।

इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम इसके साथ ही मंत्रिमंडल के भी सदस्य जयपुर जाएंगे और महंगाई के विरुद्ध चलाई जा रही इस रैली में शामिल होंगे।

Share
पढ़ें   Congress Protest Over Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का आज राज्यव्यापी प्रदर्शन, विधायक विकास उपाध्याय रायपुर में करेंगे सुंदर कांड का पाठ, तो विधायक शैलेष पांडे बिलासपुर में करेंगे प्रदर्शन

 

 

 

 

 

You Missed