भूपेश टांडिया
रायपुर 11 दिसंबर 2021
छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसमें 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी प्रचार प्रसार में भी जुट गए हैं।
इससे पहले की निर्वाचन आयोग ने निकायों के 123 उम्मीदवारों को नोटिस भेजा है।
दरअसल यह सभी नगरीय निकाय चुनाव में खर्च की जानकारी नहीं दिए हैं। इसके साथ ही यह सभी उम्मीदवार निर्वाचन व्यय लेखा की जांच के लिए भी उपस्थित नहीं हुए हैं, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने इन सभी प्रत्याशियों के लिए नोटिस जारी कर दिया है और व्यय लेखा की पहली जांच के लिए 1345 प्रत्याशियों को बुलाया गया है। जिसमें करीब 1222 अभ्यर्थियों ने ही चुनाव में किए जाने वाले खर्च की जानकारी दी है।