13 Apr 2025, Sun 1:14:26 PM
Breaking

निकाय चुनाव 2021 : निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रत्याशियों को भेजा नोटिस.. मांगा है खर्च की जानकारी

फ़ाइल फ़ोटो

भूपेश टांडिया

रायपुर 11 दिसंबर 2021

 

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसमें 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी प्रचार प्रसार में भी जुट गए हैं।

इससे पहले की निर्वाचन आयोग ने निकायों के 123 उम्मीदवारों को नोटिस भेजा है।
दरअसल यह सभी नगरीय निकाय चुनाव में खर्च की जानकारी नहीं दिए हैं। इसके साथ ही यह सभी उम्मीदवार निर्वाचन व्यय लेखा की जांच के लिए भी उपस्थित नहीं हुए हैं, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने इन सभी प्रत्याशियों के लिए नोटिस जारी कर दिया है और व्यय लेखा की पहली जांच के लिए 1345 प्रत्याशियों को बुलाया गया है। जिसमें करीब 1222 अभ्यर्थियों ने ही चुनाव में किए जाने वाले खर्च की जानकारी दी है।

Share
पढ़ें   विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, धमतरी का नए कार्यकारिणी का हुआ गठन, विहिप बजरंग दल में रामचंद देवांगन को जिला मंत्री, यादवेन्द्र यदु को जिला संयोजक और पुष्पेंद्र साहू को जिला गौ रक्षा प्रमुख का मिला दायित्व

 

 

 

 

 

You Missed