CG Assembly 2021 : आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ का शीतकालीन विधानसभा सत्र.. पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने लगाए हैं कुल 755 प्रश्न

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 13 दिसंबर 2021

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रही है 7 दिन तक चलने वाली इस सत्र में राज्य सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

इस बार के सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के द्वारा कुल 755 प्रश्न लगाए गए हैं।
इस बार विधानसभा सत्र में विपक्ष के विधायकों के द्वारा किसानों के मुद्दे और धर्मांतरण लॉयन ऑर्डर पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी रहेगी।

इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए सभी मंत्री और सत्तापक्ष के विधायक तैयार हैं।
विधानसभा सत्र को लेकर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी कहा है की विधानसभा सत्र के दौरान जितने भी सवाल आएंगे उन सभी सवालों के जवाब हम देने के लिए तैयार हैं इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को घेरने का भी प्रयास किया धर्मांतरण के सवाल पर उन्होंने कहा की बीजेपी इसको लेकर लगातार राजनीति करती रही है और प्रदेश में भी वह इस तरह की बातों को लेकर लोगों को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन प्रदेश में उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने बारदाने को लेकर भी कहा कि प्रदेश के किसानों को बारदाने की पूर्ति की जा रही है, उन्होंने बारदाना की कमी को लेकर केंद्र सरकार को ठीकरा दिया है।

Share
पढ़ें   Chhattishgarh: संविदा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, हड़ताल पर बैठे, 10 जुलाई को रायपुर में राज्य स्तरीय आंदोलन