28 Apr 2025, Mon 4:30:31 PM
Breaking

शर्मनाक : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग से गैंगरेप, घुमाने का झाँसा देकर जावेद और रहमान नामक युवकों ने किया गैंगरेप

मीडिया24 क्राईम रिपोर्ट डेस्क, रायपुर | 13 दिसम्बर, 2021

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी जावेद और रहमान अली ने 16 साल की नाबालिक को घर के बाहर से कहीं घुमा ले जाने का झांसा दिया, जिसके बाद उसे ऑटो में ले जाकर रायपुर के कमलविहार इलाके नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया।

 

जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके में रहने वाले रहमान अली और जावेद 16 साल की नाबालिग को ‘घर के बाहर घुमा के लाते हैं,’ कहकर ऑटो में बैठाकर कमलविहार की ओर ले गए और वहीं उसके साथ आरोपियों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया।

 

वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित नाबालिग को पचपेड़ी नाका के पास छोड़ दिय। पीड़िता वहां से पैदल अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनो को जानकारी दी। घटना 10 दिसंबर की है।

 

 

गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के घर जाकर जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़िता अपने परिजनों के साथ रविवार को थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

हमसे बात करते हुए रायपुर कोतवाली टीआई गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों और पीड़िता के बीच पहले से जान पहचान थी। दोनों उसे घुमाने की बात कहकर ले गए और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, दोनों आरोपी रहमान और जावेद ऑटो चालक हैं।

 

 

Share
पढ़ें   भाजपा के बयान पर किया पटलवार..."सारा देश जानता है मोदी कितने सच्चे, कितने झूठे हैं":- सुशील आनंद शुक्ला

 

 

 

 

 

You Missed