8 May 2025, Thu 12:56:33 PM
Breaking

CRIME : पैसों को लेकर हुआ पति और पत्नी में विवाद.. पति ने किया पत्नी पर चाकू से वार.. आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

आरोपी पति

भूपेश टांडिया

रायपुर 13 दिसंबर 2021

प्रार्थिया शिवानी विश्वकर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बजरंग नगर आमापारा में अपने परिवार सहित रहती है। प्रार्थिया की बड़ी बहन रिंकी देवांगन, मनीष पुरी गोस्वामी से प्रेम विवाह कर अपने परिवार के साथ श्रीराम नगर चंगोराभाठा में रहती है। 12 दिसंबर को प्रार्थिया की बड़ी बहन रिंकी देवांगन की लड़की विनी देवांगन ने प्रार्थिया को फोन कर बताया कि उसके पापा और मम्मी के बीच पैसे की बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ तो पापा मनीष पुरी गोस्वामी ने किचन में रखे चाकू से मम्मी रिंकी देवांगन को जान से मारने की नीयत से उसके पेट में 03-04 बार वार किया जिससे उसके मम्मी के पेट में चोट लगा है।

 

जिसे ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर जा रहे है बताने पर प्रार्थिया अपनी मां बिमला विश्वकर्मा को फोन करके घटना के बारे में बताई और दोनों मेकाहारा अस्पताल पहुंचे तो देखे रिंकी देवांगन के पेट में 03-04 जगह चोट लगी थी और चोट की जगह से उसका अतड़ी बाहर निकल गया था। मनीष गोस्वामी ने अपनी पत्नि रिंकी देवांगन को जान से मारने की नियत से उसके पेट मे 03-04 बार चाकू मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 518/21 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में हड़ताल के साइड इफ़ेक्ट : 12 दिनों की हड़ताल समाप्ति के बाद स्कूल पहुँचे शिक्षकों को पालकों ने स्कूल जाने से रोका, पालक बोले : "हम अपने पैसे से पढ़ा लेंगे...आप लोगों का भरोसा नहीं कि हड़ताल में फिर कब चले जाएं.."

 

 

 

 

 

You Missed