भगवान के द्वार में CM : CM भूपेश बघेल पहुँचे दूधाधारी मठ, भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की, महंत रामसुंदर दास ने भेंट किया कृष्णवट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 दिसंबर 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुँचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री श्री राम पांचाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, यहाँ भगवान राम अपने तीनो भाइयों एवँ माता सीता के साथ विराजे हैं। मुख्यमंत्री बघेल गौ पूजन में भी शामिल हुए। उन्होंने गौ माता को माला पहना कर चारा खिलाया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुन्दर दास, कोटमीसोनार महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी, रतनपुर महामंडलेश्वर दिव्यकान्त दास जी एवँ मठ के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

 

 

 

भगवान की शरण में सीएम

महंत राम सुन्दर दास जी ने मुख्यमंत्री बघेल को शिवरीनारायण मंदिर से लाये गए कृष्णवट भेंट किया । ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान इसी वट वृक्ष के पत्तों से बने दोने में माता शबरी द्वारा भेंट किये गए बेर खाये थे

Share
पढ़ें   मायावती ने आरक्षण के मामले में कांग्रेस -भाजपा पर जमकर निशाना साधा