17 Apr 2025, Thu 4:50:46 AM
Breaking

CG में ओमिक्रोन का खतरा : कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव के लिए अब आयोजनों में 50 प्रतिशत लोग ही भाग ले सकेंगे, मुख्यमंत्री ने लोगों से की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 दिसम्बर 2021

कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देशभर में बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में लोगों से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके।

 

सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नये निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।

Share
पढ़ें   राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता समापन समारोह : सफलता के लिए संघर्ष, त्याग और समर्पण की भावना की आवश्यकता पर जोर देते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने में कहा - रायपुर संभाग ने ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर सभी खिलाड़ियों को किया प्रेरित

 

 

 

 

 

You Missed