7 Apr 2025, Mon 9:04:31 AM
Breaking

CG में कोरोना का खतरा : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM भूपेश ने ली बड़े अधिकारियों की बैठक, सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश, जल्द जारी होगा कोरोना को लेकर गाइड लाइन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । पिछले 3 दिनों में 100 से अधिक नए मरीज छत्तीसगढ़ में कोरोना के मिले हैं । ऐसे में सरकार अब कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए गंभीर नजर आ रही हैं और आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े अधिकारियों की बड़ी बैठक की ।

 

इस बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी जिलों को अलर्ट पर रखा जाए । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई साथ ही कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर पैनी नजर रखी हुई है और आने वाले दिनों में छोटे छत्तीसगढ़ में बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं

आज की बैठक में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। बैठक में रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा गया है ।

बैठक में सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

Share
पढ़ें   CG पुस्तक घोटाला: सरकारी किताबें कबाड़ में बेचने का बड़ा खुलासा, 5 जिलों के डीईओ दोषी, 1045 पेज की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी

 

 

 

 

 

You Missed