प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 जनवरी
अंग्रेजी नववर्ष में छत्तीसगढ़ के सबसे पहले छत्तीसगढ़ी त्योहार छेरछेरा में आयोजित होने वाले तुरतुरिया मेला को इस बार भी जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है । जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ ने आदेश जारी कर कहा है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार भी मेला आयोजित नहीं हो पायेगा ।
इस खबर को सुनते ही तमाम श्रद्धालुओं और व्यापारियों में निराशा छा गई है । आपको बताते चले कि तीन दिनों तक चलने वाले तुरतुरिया मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है । तुरतुरिया में ही भगवान लव और कुश ने शिक्षा ग्रहण की थी । यहाँ मां काली जी का प्राचीन मंदिर भी है । राज्य सरकार ने इस स्थल को श्री राम वन गमन पथ के लिए भी चयनित किया है ।
देखें आदेश