14 Apr 2025, Mon 1:12:54 PM
Breaking

कोरोना का डर : तुरतुरिया मेला इस वर्ष भी नहीं होगा, लगातार तीसरी बार मेला नहीं होने से श्रद्धालुओं और व्यापारियों में निराशा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जनवरी

अंग्रेजी नववर्ष में छत्तीसगढ़ के सबसे पहले छत्तीसगढ़ी त्योहार छेरछेरा में आयोजित होने वाले तुरतुरिया मेला को इस बार भी जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है । जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ ने आदेश जारी कर कहा है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार भी मेला आयोजित नहीं हो पायेगा ।

 

इस खबर को सुनते ही तमाम श्रद्धालुओं और व्यापारियों में निराशा छा गई है । आपको बताते चले कि तीन दिनों तक चलने वाले तुरतुरिया मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है । तुरतुरिया में ही भगवान लव और कुश ने शिक्षा ग्रहण की थी । यहाँ मां काली जी का प्राचीन मंदिर भी है । राज्य सरकार ने इस स्थल को श्री राम वन गमन पथ के लिए भी चयनित किया है ।

देखें आदेश

Share
पढ़ें   जन्माष्टमी विशेष : विहिप बजरंगदल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी का पर्व, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा - 'सभी हिंदुओं को एक करने के उद्देश्य से मनाते हैं जन्माष्टमी का पर्व'

 

 

 

 

 

You Missed