भूपेश टांडिया
रायपुर 8 जनवरी 2022
नगरीय निकाय चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महापौर के पदभार ग्रहण समारोह में भिलाई दौरे पर गए। दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार है की सभी 14 निगमों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।
PM मोदी पर कसा CM ने तंज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ मामला प्रदेश में भी काफी गरमा गया है। CM बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब अपने ही सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास नहीं रहा है। उन्होंने आगे कहा PM मोदी को किसानों पर भी विश्वास नहीं रहा। आगे कहा कि किसानों का जब दिल्ली में आंदोलन चल रहा था तब किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए सड़कों पर गड्ढे खोदे जाते थे और जब किसान प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं तो PM के पास किसानों से मिलने का समय नहीं है।
CM ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को देश किसानों से खतरा है, यह देश तो किसानों का है और उन्हीं से ही PM को खतरा महसूस हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं में लगातार अतिक्रमण हो रहा है। जिसको लेकर भी प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठी है और एक जगह से लौट आते हैं और खाते हैं कि मेरी जान बज गई। इसके लिए धन्यवाद यह बात एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता प्रधानमंत्री तो देश की सुरक्षा के लिए चुने जाते हैं।
क्या प्रदेश में लगेगा लॉक डाउन ?
कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में 2400 कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे केस से लोगों के अंदर भय का माहौल है। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर कहा,अभी जो परिस्थिति है उसमें नजर रखे हुए हैं। देश में और प्रदेश में जिस प्रकार से हालात हैं। सबको अध्ययन करते हुए कुछ फैसला लेंगे। अभी मैं नहीं समझता कि आर्थिक गतिविधि को रोक लगाने की आवश्यकता है या किसी प्रकार से कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता है जो आवश्यक कदम है वह पाए जा रहे हैं स्कूल और सार्वजनिक जगहों में जो भीड़भाड़ है उसे हम लोग रोके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से स्पष्ट कहा है कि हसदेव अरण्य क्षेत्र और लेमरु एलीफेंट रिजर्व के अंतर्गत आने वाले गिधमुरी-परतुरिया कोल ब्लॉक और मदनपुर साउथ कोल ब्लॉक की नीलामी तथा खनन पर अभी विचार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाइम स्टोन, लौह अयस्क और बाक्साइट के नए ब्लॉक्स की नीलामी की जाएगी।
सीएम भूपेश ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा। उन्होंने प्रदेश की विभिन्न कोयला खदानों के मामले जल्द निपटाने का आग्रह किया।सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हिस्से की कोल ब्लाकों पर लगाई गई अतिरिक्त लेवी की 4169.86 करोड़ जल्द उपलब्ध कराए जाए।