प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 09 जनवरी 2022
एक तरफ पूरे देश में कोरोना काफी गति से बढ़ रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग धारा 144 का उल्लंघन करने में कोई भी कोताही नहीं बरत रहे है । ताजा मामला बलौदाबाजार जिले के ग्राम डमरू से आई है । दरअसल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा मे कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाए जाने के बावजूद ग्राम डमरू से लगे ताराशिव गांव मे प्रार्थना सभा लगाकर माईक और डीजे बजाकर झाड़ फूक, जादू टोना करके भूत प्रेत भगाने और असाध्य रोगों को ठीक करने का झांसा देकर भोले-भाले ग्रामीणों का पास्टर पादरियों द्वारा किया जा रहा है धर्मांतरण । जिसका गांव के लोगों ने आज विरोध किया और तत्काल विश्व हिंदू परिषद जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी को सूचना दी गई जिसपर उन्होंने तत्काल ग्राम डमरू विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं अमित, पितांबर एवं अन्य को फोन कर ग्राम ताराशिव जाने और मामले की जानकारी लेकर खबर करने को कहा ।
अभिषेक तिवारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा वहां पहुंचने पर पाया गया की बाहर से आए हुए कुछ लोगों के द्वारा गांव के सीधे सादे लोगों को यह कहा जा रहा था की हमारा ईशु की पूजा करने से असाध्य रोग ठीक हो गया जिसपर वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तुरंत फोटो विडियो बना लिया एवं इसकी सुचना अभिषेक तिवारी को दी। इस पूरे घटनाक्रम की जिलाअध्यक्ष ने एस पी दीपक झा जिला बलौदाबाजार- भाटापारा से संपर्क कर जानकारी दी मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी ने तुरंत पुलिस बल ग्राम ताराशिव रवाना कर दिया मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाहर से आए हुए लोगों को एवं घर के मालिक लक्ष्मिन केंवट पति स्व. लखन को धारा 144लगे होने के बावजूद घर मे भीड़ एकत्रित कर इस तरह के कार्य करने के लिए मना किया गया एवं दुबारा ऐसा करने पर सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही गई। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत यादव भी मामले की भनक लगते ही कुछ लोगों के साथ पहुंच गए थे और धर्मांतरण करने कराने वालों पर कार्यवाही की बात कही।